Madhubani News : बेनीपट्टी में 2200 लाभार्थियों के खाते में भेजी गयी राशि
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत लाभुकों के खाते में शुक्रवार को राशि स्थानांतरित की गई.
बेनीपट्टी. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत लाभुकों के खाते में शुक्रवार को राशि स्थानांतरित की गई. प्रखंड कार्यालय स्थित मेघदूतम सभागार में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. जिसमें बीडीओ महेश्वर पंडित, बीपीएम जीविका प्रणवतोष मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी के अलावे सैकड़ों की संख्या में मौजूद लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना. बीडीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का मुख्य लक्ष्य सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है. इसके तहत 10 हजार रुपये की प्रारंभिक राशि दी गई है. रोजगार शुरू करने के बाद आकलन कर 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी जाएगी. वहीं जीविका के बीपीएम ने कहा कि शुक्रवार को प्रखंड के 2200 महिला लाभार्थियों के खाते में 2 करोड़ 50 लाख की राशि स्थानांतरित की गई. इस तरह अब तक बेनीपट्टी प्रखंड में कुल 40 हजार 500 लाभार्थियों के खाते में 40 करोड़ 50 लाख की राशि भेजी जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
