Madhubani News : सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप, रोका निर्माण

ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण व प्रबंधन कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्नयन योजना अंतर्गत टी - 01 ठाहर से छपराढ़ी तक सड़क निर्माण चल रहा है.

By GAJENDRA KUMAR | November 28, 2025 10:13 PM

खजौली. ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण व प्रबंधन कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्नयन योजना अंतर्गत टी – 01 ठाहर से छपराढ़ी तक सड़क निर्माण चल रहा है. इसी क्रम में दतुआर गांव स्थित लोहरा चौक के समीप बनाये जा रही पीसीसी सड़क के लिए संवेदक पर अनियमितता का आरोप लगाया है. शुक्रवार को दतुआर पंचायत के मुखिया बबलु महतो, उपमुखिया सोनू सिंह, अनिल सेन और रामबाबू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण विभाग एवं संवेदक के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. जिससे सड़क की गुणवत्ता पर कई सवाल उठ रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जहां ढलाई कार्य में काला स्टोन दिया जाना चाहिए था, वहां उजला स्टोन और मिट्टीयुक्त बालू का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही कम गिट्टी और अधिक बालू मिलाकर पीसीसी ढलाई किए जा रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार निर्माण आरंभ होते ही सड़क पर क्षतिग्रस्त होने के निशान दिखने लगे हैं. मौके पर निर्माण कार्य रुकवा दिया और कनीय अभियंता तथा कार्यपालक अभियंता को बुलाकर जांच कराने की मांग की. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जबतक गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं होगा, वह आंदोलन जारी रखेंगे. यह सड़क खजौली और जयनगर प्रखंड को जोड़ती है. इसलिए इसकी गुणवत्ता से समझौता स्थानीय लोगों के लिए बड़ी समस्या है. प्रदर्शन में सोनू सिंह, अनिल सेन, रामबाबू, तेतर महतो, रजनीश सिंह, सतीश यादव, मोरिल महतो, राम नारायण महतो, मनू पासवान, शंकर महतो, रवि ठाकुर, दुर्गेश दास, दिनेश लाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे. कनीय अभियंता धनंजय प्रसाद ने ग्रामीणों के आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि पूर्णतः गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य हो रहा है. उजला स्टोन के उपयोग के संबंध में उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका उपयोग तकनीकी रूप से मान्य है. अभियंता ने बताया कि ढलाई के तुरंत बाद वाहन चलने से सड़क पर क्षतिग्रस्त हुआ है. जिसे दुरुस्त करा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है