Madhubani News : क्विज प्रतियोगिता में लखनौर की अदिति कुमारी प्रथम
धारावती प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
लखनौर. प्रखंड के धारावती प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के मध्य और उच्च विद्यालयों के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए ‘क्वांटम युग का आगाज : संभावना और चुनौतियां’ विषय पर आयोजित क्विज और प्रदर्शनी प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीप के सूरज कुमार झा ने दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया. कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग : संभावना और चुनौती’ विषय पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय रतौल के गणेश कुमार प्रथम रहे. वहीं कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए ‘विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में संभावना’ विषय पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय लखनौर की अदिति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कहा कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है और इसकी सफलता विद्यालय के नोडल शिक्षकों पर निर्भर करती है. ऐसे आयोजन होनहार बच्चों को जिला और राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देते हैं. प्रतियोगिता का सफल संचालन विज्ञान शिक्षक अनिल कुमार मिश्रा, मनीष कुमार सोनी, शाह नवाज अहमद, विकास पासवान, राकेश कुमार, प्रति आनंद और डॉ. सुनील कुमार द्वारा किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. अली, रामकृष्ण रमण, भारत भूषण कुमार, सावित्री कुमारी सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
