Madhubani News : बिजली चोरी मामले में चार उपभोक्ताओं पर कार्रवाई
विद्युत उपकेंद्र घोघरडीहा के कनीय अभियंता अभिज्ञान अभिरंजन ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जोरदार छापेमारी अभियान चलाया गया.
घोघरडीहा. विद्युत उपकेंद्र घोघरडीहा के कनीय अभियंता अभिज्ञान अभिरंजन ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जोरदार छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान चार लोगों को रंगे हाथ बिजली चोरी करते हुए पकड़ा.. सभी के खिलाफ तत्काल जुर्माना निर्धारण कर में प्राथमिकी दर्ज करायी. अमही गांव के नरेंद्र कुमार मंडल पर 8,035 तथा राम किशुन मंडल पर 19,066 का जुर्माना लगाया गया. वहीं मैनही गांव में सागर देवी पर 6,671 और बलदेव मुखिया पर 7,806 का जुर्माना अधिरोपित किया गया है. विद्युत कनीय अभियंता अभिज्ञान अभिरंजन ने कहा कि विद्युत चोरी किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा. विभाग का विशेष छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा. लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध रूप से बिजली उपभोग करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. जबकि नियमित उपभोक्ता विभाग की इस पहल की सराहना कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
