Madhubani News : उच्च विद्यालय की बाउंड्रीवाल व गेट निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगा दिया धरना

तीन सूत्री मांगों के समर्थन में विद्यालय गेट के समक्ष ग्रामीणों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया.

By GAJENDRA KUMAR | July 16, 2025 10:09 PM

बेनीपट्टी. प्रखंड के नगवास गांव स्थित उच्च विद्यालय के बाउंड्री वाल व गेट निर्माण कार्य में गड़बड़ी दूर करने समेत तीन सूत्री मांगों के समर्थन में विद्यालय गेट के समक्ष ग्रामीणों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया. इस दौरा आक्रोशितों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित सुबधेश चौधरी, जय शंकर सिंह, मनोज कुमार, केदार झा, गौतम चौधरी, राकेश शर्मा व सोनू राय सहित अन्य लोगों का आरोप है कि सीएम क्षेत्र विकास योजना के तहत भाजपा एमएलसी घनश्याम ठाकुर के ऐच्छिक कोष से नगवास उच्च विद्यालय में बाउंड्री वाल और गेट का निर्माण कराया गया है. जिसमें काफी गड़बड़ी बरती गई. स्थिति यह है कि एक ओर जहां बाउंड्री वाल में उद्घाटन से पहले ही दरार निकल चुकी है, वहीं दूसरी ओर विद्यालय के मुख्य गेट पर लगाये गये गेट भी ठीक तरीके से पूर्णतया खुल भी नही पा रहा है. जिसे मरम्मत कराये जाने की आवश्यकता है. लोगों ने बताया कि बीते 5 जुलाई को एमएलसी घनश्याम ठाकुर को इन सभी समस्याओं से अवगत कराने के बाद भी उनके द्वारा इसका उदघाटन कर दिया गया. उद्घाटन के दौरान ग्रामीणों द्वारा कार्य में गड़बड़ी की शिकायत के बावजूद भी उनके द्वारा दो दिनों के अंदर समस्या का समाधान किये जाने का आश्वासन देकर उद्घाटन कर दिये जाने से स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है. ग्रामीण ने कहा कि अगर इस पर फिर से मरम्मत नहीं कराई गई तो बाध्य होकर धरना के साथ साथ आमरण अनशन भी शुरू किया जायेगा. मौके पर जय शंकर सिंह, सुबधेश चौधरी, केदार झा, नीतीश कुमार, सार्थक साफी, भुल्ला सिंह, रवि शंकर सिंह, रितेश चौधरी, गुलशन चौधरी, नवीन यादव व राकेश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है