Madhubani News : कोसी नहर में स्नान करने गये किशोर लापता, खोजबीन जारी

मुरैठ पंचायत में कोसी नहर के फाटक के पास कैनाल में स्नान करने गये एक किशोर को पानी के तेज धारा में बहकर लापता हो जाने की घटना सामने आयी है.

By GAJENDRA KUMAR | July 17, 2025 10:04 PM

बेनीपट्टी. स्थानीय अंचल के मुरैठ पंचायत में कोसी नहर के फाटक के पास कैनाल में स्नान करने गये एक किशोर को पानी के तेज धारा में बहकर लापता हो जाने की घटना सामने आयी है. लापता किशोर कलुआही प्रखंड की लोहा पंचायत के क्योटा निवासी मो शकील के पुत्र मो जियाउल (15) बताया जा रहा है. घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि लापता किशोर मुरैठ गांव के पास कोसी कैनाल में 4 अन्य साथियों के साथ स्नान करने गया था. जहां चार लड़के पानी से बाहर निकल गये. इसी दौरान जियाउल पानी की तेज धारा में बह गया. जब जियाउल पानी से बाहर नहीं निकला तो उसके साथ गये लड़के जोर-जोर से शोर मचाने लगे. इसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और लापता किशोर को ढूंढ़ने लगे. घटना की सूचना मिलते ही अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि के नेतृत्व में पुलिस कोसी कैनाल के पास पहुंच कैंप करने लगी. फिलहाल कैनाल में लापता किशोर की खोजबीन जारी है. वहीं, ग्रामीणों ने एनडीआरएफ की टीम को घटना स्थलपर बुलाये जाने की मांग की. उधर, किशोर के परिजन बेहद परेशान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है