Madhubani News : अंगीभूत डिग्री कॉलेज विहीन प्रखंड में बनेगा डिग्री कॉलेज

जिले के वैसे प्रखंड जहां अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय नहीं है, वहां अब अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय की स्थापना होगी.

By GAJENDRA KUMAR | July 16, 2025 10:34 PM

मधुबनी. जिले के वैसे प्रखंड जहां अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय नहीं है, वहां अब अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय की स्थापना होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग के सचिव ने जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा है. कहा है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट अभिभाषण में की गयी घोषणा के आलोक में सभी प्रखंडों में डिग्री महाविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि चिह्नित किया जाना है. राज्य सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में जिले के उन प्रखंडों में चरणबद्ध तरीके से एक-एक डिग्री महाविद्यालय (सरकारी, निजी) की स्थापना किए जाने की घोषणा की है, जहां पूर्व से अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय संचालित नहीं है. बजट अभिभाषण में की गयी इस घोषणा के आलोक में विभाग ने जिस प्रखंड में पूर्व से अंगीभूत महाविद्यालय स्थापित नहीं है की सूची भेजकर जमीन चिह्नित करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है