चिकित्सकों व कर्मियों के वेतन पर लगी रोक

मधुबनी : सीएस डाॅ अमरनाथ झा ने बाबूबरही पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इसमें चिकित्सक सहित कई कर्मी अनुपस्थित पाये गये. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएस ने चिकित्सक सहित अनुपस्थित कर्मियों का अनुपस्थित अवधि का वेतन काटने तथा प्रभारी के मंतव्य के साथ स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. सूचनानुसार मंगलवार को सिविल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 5:41 AM

मधुबनी : सीएस डाॅ अमरनाथ झा ने बाबूबरही पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इसमें चिकित्सक सहित कई कर्मी अनुपस्थित पाये गये. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएस ने चिकित्सक सहित अनुपस्थित कर्मियों का अनुपस्थित अवधि का वेतन काटने तथा प्रभारी के मंतव्य के साथ स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. सूचनानुसार मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. अमर नाथ झा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबूबरही का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में चिकित्सक सहित कई कर्मी अनुपस्थित रहे.

ये कर्मी पाये गये उपस्थित. डॉ दुर्गानन्द झा, चिकित्सा पदाधिकारी 25 मार्च, से 28 मार्च, प्रदीप कुमार कर्ण लिपिक 25 मार्च से 28 मार्च, कुमारी कविता एएनएम 28 मार्च, विजय कुमार सिंह परामर्शी 25 मार्च से 28 मार्च, आलोक मेहता डाटा आपरेटर 25 मार्च से 28 मार्च व विरेन्द्र कुमार मुखिया चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी 27 मार्च से 28 मार्च तक कार्य से अनुपस्थित पाये गये.
अनुपस्थित कर्मियों के वेतन पर रोक. सिविल सर्जन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये कर्मियों के वेतन पर रोक लगायी गयी है. साथ ही तीन दिनों में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version