निरीक्षी पदाधिकारियों के निरीक्षण में छह शिक्षक अनुपस्थित

जिले में निरीक्षी पदाधिकारियों द्वारा लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण में स्कूलों में व्याप्त अनियमितता भी सामने आने लगी है.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 9:42 PM

मधुबनी. जिले में निरीक्षी पदाधिकारियों द्वारा लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण में स्कूलों में व्याप्त अनियमितता भी सामने आने लगी है. विदित हो कि स्कूलों में शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने व शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. जिसका सकारात्मक परिणाम भी अब दिखने लगा है. स्कूलों के शैक्षणिक स्तर में सुधार होने के साथ छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की उपस्थिति में भी सुधार हुआ है. फिर भी कई ऐसे शिक्षक हैं जो बिना पूर्व सूचना के स्कूलों से गायब रहते हैं. जिन पर शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पिछले 26 अप्रैल को निरीक्षी पदाधिकारियों के निरीक्षण में छह शिक्षक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गये. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि निरीक्षी पदाधिकारियों के निरीक्षण में बीएस नकटी के शिक्षक मो. मुख्तार अंसारी, माला कुमारी, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर उत्तर की ममता कुमारी, बबीता कुमारी, नया प्राथमिक विद्यालय मंगरनटोल की गीता कुमारी, रेखा कुमारी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गये. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन सभी शिक्षकों का निरीक्षण दिन का वेतन भुगतान स्थगित करते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ आरोप पत्र गठित कर कार्रवाई के लिए सक्षम पदाधिकारी को प्रतिवेदित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version