आवास योजना के लिए नगर निगम को मिली 6 करोड़ की राशि

निगम क्षेत्र के आवास लाभुकों की राशि भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. विभाग ने इसके लिए 6 करोड़ रुपये आवंटित किया है. जिससे तीसरे और चौथे किस्त का भुगतान किया जाएगा.

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 9:37 PM

मधुबनी. निगम क्षेत्र के आवास लाभुकों की राशि भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. विभाग ने इसके लिए 6 करोड़ रुपये आवंटित किया है. जिससे तीसरे और चौथे किस्त का भुगतान किया जाएगा. विभाग की ओर से 650 आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. एक सप्ताह में लाभुकों को भुगतान भी किया जायेगा. उनके खाता में ऑनलाइन राशि भेजी जायेगी. भुगतान की प्रक्रिया फिर से शुरू होने की सूचना से लाभुकों में उम्मीद जगी है. 10 करोड़ राशि की हुई थी डिमांड नगर विकास व आवास विभाग ने मधुबनी में आवंटित 30 करोड़ रुपये को इसलिए वापस ले लिया कि यहां पर काम नहीं हो रहा है. यहां पर जब काम शुरू हुआ तो राशि कम पड़ गई. नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने काम के आधार पर 10 करोड़ की डिमांड की थी. लेकिन विभाग ने काम करने के बाद और राशि देने की बात कहते हुए केवल तीन करोड़ ही आवंटित किया था. हालांकि इसकी उपयोगिता जमा होते ही फिर से 6 करोड़ का आवंटन किया है . चार फेजों में लाभुकों का चयन, पांचवें का इंतजार वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2018-19 तक में चार फेजो में 4463 लाभुकों का चयन किया गया था. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 2717 लोगों को प्रथम किस्त, 1512 को द्वितीय किस्त व 458 को तृतीया किस्त व 252 लाभार्थियों को चौथी किस्त दी जा चुकी है. हालांकि अभी भी 1746 लोग ऐसे हैं जिन्हें अभी तक एक भी किस्त का लाभ नहीं मिला है. वे लोग अभी भी इसके लिए नगर निगम की ओर टकटकी लगाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि फंड के अभाव में इन्हें राशि नहीं दी जा रही है. जबकि पांचवें पेज के लिए करीब 10000 लोगों ने आवेदन किया है. जिसकी सूची विभाग को भेजी गई है. नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने कहा कि आवंटन आने की प्रतीक्षा की जा रही थी. विभाग से आवंटन की मांग की गई थी. तीसरे व चौथे किस्त का भुगतान लाभार्थियों के खाते में भेजने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version