पिस्तौल दिखाकर जेसीबी लेने की प्राथमिक

हरलाख : राजनगर थाना क्षेत्र के एकहरी गांव निवासी ललन कुमार शर्मा ने पिस्तौल सटाकर जेसीबी अपने नाम कराने के आरोप में थाना क्षेत्र के कलना गांव निवासी नागेन्द्र यादव एवं इनके भाई दीप नारायण यादव पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि नागेन्द्र यादव ने जेसीबी भाड़े के लिए लिया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 22, 2020 12:07 AM

हरलाख : राजनगर थाना क्षेत्र के एकहरी गांव निवासी ललन कुमार शर्मा ने पिस्तौल सटाकर जेसीबी अपने नाम कराने के आरोप में थाना क्षेत्र के कलना गांव निवासी नागेन्द्र यादव एवं इनके भाई दीप नारायण यादव पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि नागेन्द्र यादव ने जेसीबी भाड़े के लिए लिया था. करीब एक माह गाड़ी चलने के बाद भाड़े का पैसा देने में आनाकानी करने लगा.

इसके बाद विगत वर्ष 12 मार्च को पैसा ले जाने के बहाने अपने घर बुलाया. जहां दीप नारायण ने घर से स्टैंप पेपर लेकर आया और पिस्तौल सटाकर जेसीबी अपने नाम लिखा लिया. उक्त मामले को कई महीनों से पंचायत स्तर से सुलझाने की कोशिश की. लेकिन वे लोग नहीं माने. इस बावत थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version