अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को ले एसएच जाम कर किया प्रदर्शन

पौना मोड़ पर बाइक सवार को गोली मारकर कर हुई थी हत्या... अपराधियों के खिलाफ कारवाई नहीं होने से आक्रोशित थे लोग बेनीपट्टी : बीते दिनों अरेर थाना क्षेत्र के पौना मोर के समीप हुई गोलीबारी और राजमिस्त्री से बाइक लूट मामले में अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 12:47 AM

पौना मोड़ पर बाइक सवार को गोली मारकर कर हुई थी हत्या

अपराधियों के खिलाफ कारवाई नहीं होने से आक्रोशित थे लोग

बेनीपट्टी : बीते दिनों अरेर थाना क्षेत्र के पौना मोर के समीप हुई गोलीबारी और राजमिस्त्री से बाइक लूट मामले में अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने थाना के समीप सड़क जाम कर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने थाना के समीप एसएच 52 पर टायर जलाकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि इस घटना में चल पुलिस की कार्रवाई के संबंध में जानकारी लेने के लिये लोग कई दिनों से अरेर थाना का चक्कर लगा रहे थे.

पुलिस पदाधिकारियों द्वारा कार्रवाई चलने की बात कहकर टाल दिया जाता था. सोमवार को दोपहर दो बजे लोग आक्रोशित होकर थाना पर पहुंचे. आक्रोशित लोग अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी प्रकट कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस ने आक्रोशित लोगों को थाना परिसर से बल पूर्वक बाहर कर दिया. जिससे नाराज लोगों ने अरेर थाना के समीप स्टेट हाईवे को जाम कर हंगामा करने लगे.

लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सड़क जाम व हंगामे की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन व एसडीपीओ पुष्कर कुमार दल बल के साथ अरेर थाना के समीप जाम स्थल पर पहुंच जाम करने वाले लोगों से वार्ता की. तब जाकर सड़क पर से जाम हटा.

सड़क के कारण तकरीबन एक घंटे तक एसएच 52 पर यातायात बाधित रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. अरेर एसएचओ रामाशीष कामति ने कहा है कि थाना परिसर में मारपीट की बात सरासर गलत है. यहां इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है.