सकरी पेट्रोल पंप मालिक हत्याकांड मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी : सकरी थाना क्षेत्र के रैयाम बलिया गांव मे पेट्रोल पंप मालिक धनंजय झा की हत्या व लूट मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है,पर अब तक इस मामले में कुछ बेहतर परिणाम सामने नहीं आये हैं. एएसपी कामिनी बाला के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम काम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 18, 2019 1:19 AM

मधुबनी : सकरी थाना क्षेत्र के रैयाम बलिया गांव मे पेट्रोल पंप मालिक धनंजय झा की हत्या व लूट मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है,पर अब तक इस मामले में कुछ बेहतर परिणाम सामने नहीं आये हैं. एएसपी कामिनी बाला के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम काम करने लगा है.

इधर, मृतक धनंजय झा के पिता सुरेंद्र झा के बयान पर सकरी थाना में अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमे उन्होंने कहा है कि 16 दिसंबर के दोपहर को उनका पुत्र पेट्रोल पंप से बिक्री के छह लाख रुपये लेकर रैयाम स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में जमा करने के लिये निकला. इसी बीच रास्ते में ही अज्ञात तीन अपराधियों ने उनके पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दिया.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस : इधर, एसआईटी लगातार अपराधियों का सुराग पाने के लिये हाथ पैर मार रही है. रैयाम बाजार व घटना स्थल के बीच में एक दो दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को टीम खंगाल रही है. हालांकि इसमें क्या कुछ पुलिस के हाथ लगी है यह अभी खुलासा नहीं कर रही है. मधुबनी से दरभंगा तक जांच का दायरा पहुंच गया है. परिजन व गांव वालों से संदिग्ध लोगों को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
वहीं राजनगर के बलहा गांव में धनंजय झा की मौत से शोक की लहर है. बलहा गांव के लोगों ने बताया है कि धनंजय की हत्या की खबर सुनकर पहले तो लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ कि धनंजय को किसी ने मारा भी है. लोगों के अनुसार धनंजय बहुत ही मिलनसार व्यक्ति था. किसी से दुश्मनी नहीं हो सकती. पर जिस प्रकार से उनकी हत्या कर दी गयी है वह हैरत की बात है.
डेढ़ दर्जन लोग हिरासत में . रैयाम थाना पर तोड़ फोड़ मामले में पुलिस लगातार उपद्रवी तत्वों को पकड़ रही है. जानकारी के अनुसार मंगलवार तक करीब 16 लोगों को पुलिस ने हिरासत लिया है. यह गिरफ्तारी चल रही है. ट्रैफिक डीएसपी बिरजू पासवान, इंस्पेक्टर बसंत कुमार झा सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान व अधिकारी रैयाम थाना पर कैंप कर रहे हैं.
जल्द मिलेगी सफलता. एएसपी कामिनी बाला ने बताया है कि पुलिस लगातार अपराधी के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. अब तक कुछ ऐसा सुराग हाथ लगा है, जिसके आधार पर पुलिस जांच के दायरा को आगे बढ़ा रही है. बहुत जल्द ही इस मामले में कुछ बेहतर सफलता हाथ आने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version