भेजा थाना क्षेत्र के करहाड़ा गांव की घटना

मधेपुर (मधुबनी) : भेजा थाने के करहारा गांव में रविवार को नदी में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी़ घटना दिन के 10 बजे की बतायी गयी है़ बालक करहारा गांव निवासी मुकेश पासवान के पुत्र अंकुश कुमार है. ग्रामीण व परिजन बालक को नदी से निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मधेपुर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 17, 2017 6:03 AM

मधेपुर (मधुबनी) : भेजा थाने के करहारा गांव में रविवार को नदी में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी़ घटना दिन के 10 बजे की बतायी गयी है़ बालक करहारा गांव निवासी मुकेश पासवान के पुत्र अंकुश कुमार है. ग्रामीण व परिजन बालक को नदी से निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मधेपुर लाये, जहां अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया़ जानकारी के अनुसार, बालक खेलने के लिए घर से निकला. घर के समीप भूतही बलान नदी की उपशाखा के समीप पहुंच गया

पैर फिसलने के कारण बच्चा नदी में लुढ़क गया. इसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गयी़ घटना की पुष्टि पंचायत की मुखिया कौशल्या देवी, उपमुखिया हर्षपति झा व अंचल अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने की है. इस घटना को लेकर मृतक के दादा मुखी लाल पासवान

नदी में डूबने से
के आवेदन पर भेजा थाने में यूडी केस दर्ज की गयी है़ थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है. इधर, घटना से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है. गांव के लोग मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हुए थे़

Next Article

Exit mobile version