Madhubani News : पटना से पूर्णिया जा रही बस ट्रक से टकरायी, 10 यात्री घायल
पटना से पूर्णिया जा रही बस थाना क्षेत्र के खोपा पेट्रोल पंप के समीप एनएच 27 पर एक लोहा लोड ट्रक से टकरा गयी.
फुलपरास (मधुबनी). पटना से पूर्णिया जा रही बस थाना क्षेत्र के खोपा पेट्रोल पंप के समीप एनएच 27 पर एक लोहा लोड ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे में बस के खलासी सहित 10 यात्री जख्मी हो गये. घायलों में पांच महिलाएं हैं. इनमें दो शिक्षिकाएं हैं. घटना गुरुवार सुबह की है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बस में फंसे सभी जख्मियों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने सभी का इलाज कर गंभीर रूप से ज़ख्मी आठ यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों में मुजफ्फरपुर निवासी मुकेश कुमार सिंह की पत्नी शिक्षिका चांदनी सुमती, रवि सिंह की पत्नी शिक्षिका शोमिया सुमती दोनों शिक्षिकाएं मधेपुरा जिले के किसी विद्यालय में कार्यरत हैं. दोनों अपने घर मुजफ्फरपुर से बस से अपने विद्यालय मधेपुरा जा रही थीं. अन्य जख्मियों में पटना निवासी विजय सिंह की पुत्री शोभा कुमारी, गया जिले के मोनू कुमार, पटना निवासी अभिषेक कुमार सिंह की पत्नी सरिता कुमारी, मधेपुरा निवासी प्रतीक राम की पत्नी रेखा कुमारी व बस के खलासी नवादा जिला निवासी दिलीप सिंह शामिल हैं. दिलीप की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. दो व्यक्ति मामूली रूप से जख्मी थे. उन्हें अस्पताल में मरहम पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई है. प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी जख्मी लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु दरभंगा रेफर किया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
