Madhubani News : संदेहास्पद स्थिति में नव विवाहिता मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र की सिसौनी गांव में एक नव विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है.

By GAJENDRA KUMAR | December 26, 2025 10:02 PM

अंधराठाढ़ी.थाना क्षेत्र की सिसौनी गांव में एक नव विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान जय प्रकाश चौधरी की पत्नी लक्ष्मी कुमारी के रूप में हुई. घटना गुरुवार शाम की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. महरैल पश्चिम टोल निवासी मृतका की मां आरती देवी के आवेदन पर रुद्रपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसमें मृतका लख्मी कुमारी के पति जय प्रकाश चौधरी, ससुर अमरनाथ चौधरी तथा परिवार के सभी लोगों को आरोपित किया है. बताया जाता है कि बीते मई महीने में लड़का और लड़की कोर्ट में लव मैरिज किये थे. उसके बाद से लड़की अपने ससुराल में ही थी. रुद्रपुर थानाध्यक्ष मंजूला मिश्रा ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है