Madhubani News : 10 दिवसीय एनसीसी कैंप का हुआ शुभारंभ

डीबी कॉलेज जयनगर में एनसीसी का दस दिवसीय कैंप का आयोजन 34 बिहार बटालियन एनसीसी मधुबनी की ओर से किया जा रहा है, जो 5 दिसंबर तक चलेगा.

By GAJENDRA KUMAR | November 27, 2025 9:45 PM

मधुबनी. डीबी कॉलेज जयनगर में एनसीसी का दस दिवसीय कैंप का आयोजन 34 बिहार बटालियन एनसीसी मधुबनी की ओर से किया जा रहा है, जो 5 दिसंबर तक चलेगा. 34 बिहार बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा कैंप कमांडेंट हैं, जबकि प्रशासी पदाधिकारी ले. कर्नल प्रकाश कुमार सिंह डिप्टी कमांडेंट हैं. संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में आए कैडेटों को आगामी ए, बी एवं सी सर्टिफिकेट की परीक्षाओं में बेहतर रिजल्ट लाने के लिए तैयारी करायी जाएगी. ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, फायरिंग, मैप रीडिंग, टेंट पिचिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, आपदा प्रबंधन, नेतृत्व का विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों का प्रशिक्षण कैडेटों को दिया जाएगा. कैंप में एनसीसी ग्रूप मुजफ्फरपुर के 12 बिहार बटालियन समस्तीपुर के 72 कैडेट, 25 बिहार मोतिहारी के 81 कैडेट, 34 बिहार मधुबनी के 237 कैडेट, दो अफसर, पांच जेसीओ, 10 अदर रैंक, चार एएनओ, सीटीओ भाग ले रहे हैं. कैंप कमांडेंट द्वारा ओपनिंग एड्रेस के दौरान ले. कर्नल प्रकाश कुमार सिंह, एसएम केबी आले, सूबेदार कुलदीप राज, सूबेदार एसके मल्लिक, रामलाल, एएनओ शशि कपूर, केशव चंद्र झा, सीटीओ डॉ. चंदन कुमार, एसयूओ शिवम कुमार सिंह, यूओ हर्षवर्धन, ऋतिक कुमार सहित 400 कैडेट उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है