ठंड से राहत के लिए युवाओं ने जलाया अलाव

ठंड से राहत के लिए युवाओं ने जलाया अलाव

By Kumar Ashish | December 20, 2025 6:35 PM

ग्वालपाड़ा. क्षेत्र में लगातार गिरते तापमान व बढ़ती कनकनी ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. सरकारी स्तर पर अलाव की पुख्ता व्यवस्था न होने के कारण राहगीरों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर ग्वालपाड़ा वार्ड नंबर दो में स्थानीय युवाओं व समाजसेवियों ने निजी स्तर पर अलाव का इंतजाम किया है. युवाओं ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. इस ठंड में एक-दूसरे की मदद करना जरूरी है. अलाव जलाने में देवांशू देव ,समाजसेवी मंगल पांडे, निलेश, रंजीत ,कारी कुमार, मनोहर, सुरेंद्र सक्सैना, सुशील कुमार, हसन आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है