एक कट्टा व तीन कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

एक कट्टा व तीन कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

By Kumar Ashish | December 30, 2025 6:28 PM

ग्वालपाड़ा. एक कट्टा व तीन कारतूस के साथ सोमवार की देर संध्या पुलिस ने एक युवक को पकड़ा. जानकारी के अनुसार ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के बिषवारी वार्ड दो निवासी ज्योतिष कुमार ने परिजनों के सहयोग से बेलदौर थाना क्षेत्र के महीनाथनगर वार्ड आठ निवासी सौगंध कुमार को एक कट्टा व तीन कारतूस के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में ज्योतिष कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया. ज्योतिष ने थाने दिये आवेदन में कहा कि 29 दिसंबर को महीनाथनगर निवासी सौगंध कुमार, ज्योतिष कुमार के घर में पत्नी रीना देवी को गोली मारना चाह रहा था, जिसे परिवार के सदस्यों के सहयोग से पकड़कर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर हथियार व गोली के साथ सौगंध कुमार को हिरासत में लेकर ग्वालपाड़ा थाना लाया. मामला दर्ज कर जेल भेजे जाने की जानकारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है