दुर्गा चौक मुरलीगंज से कोरेक्स सिरप के साथ युवक गिरफ्तार
दुर्गा चौक मुरलीगंज से कोरेक्स सिरप के साथ युवक गिरफ्तार
मुरलीगंज. पुलिस ने दुर्गा चौक वार्ड नंबर नौ से एक युवक को प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस पदाधिकारी सुदर्शन कुमार यादव ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान सूचना मिली कि गजेंद्र रमानी का पुत्र भानू कुमार घर में कोरेक्स सिरप रखकर बिक्री करता है. सूचना पर जब पुलिस दल वहां पहुंचा तो घर पर उपस्थित युवक ने नाम कृष कुमार (19 वर्ष) बताया. तलाशी के क्रम में घर में रखे छह बोतल (प्रत्येक एक सौ एमएल) सिफेक्स-टी कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद हुआ. बरामद सिरप को गवाहों की मौजूदगी में जब्त करते हुये कृष कुमार को गिरफ्तार किया.इधर, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
