हरैली गांव में डूबने से युवक की गयी जान

हरैली गांव में डूबने से युवक की गयी जान

By Kumar Ashish | October 28, 2025 5:47 PM

उदाकिशुनगंज.उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या दो हरैली गांव के नदी छठ घाट में सोमवार को अर्घ्य देने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान हरैली गांव वार्ड संख्या दो निवासी छुटन पंडित के 40 वर्षीय पुत्र विष्णु पंडित के रूप में हुई. छठ घाट पर मौजूद लोगों ने कहा कि अर्घ्य देने के क्रम में युवक फिसल कर गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया. लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी. स्थानीय गोताखोर की मदद से युवक को बाहर निकाला गया. लोगों ने युवक को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जॉनसन दास सहित अन्य लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है