मतदाता जागरूकता के लिए छात्रों के साथ किया योगाभ्यास
मतदाता जागरूकता के लिए छात्रों के साथ किया योगाभ्यास
मधेपुरा. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान तेज किया गया है. रविवार को जिला स्वीप कोषांग द्वारा जिला नियोजन कार्यालय में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ योग अभ्यास किया गया. इस अवसर पर ग्रामीण विकास पदाधिकारी मो शाएक आलम व सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग मौजूद रहे. कार्यक्रम में छात्रों को मतदान के महत्व व लोकतंत्र में उनकी जिम्मेदारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. सभी उपस्थित लोगों ने मतदाता शपथ भी ली, जिससे युवा पीढ़ी में मतदान के प्रति जागरूकता व उत्साह बढ़ा. यह पहल चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
