नरेंद्र नारायण यादव को बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी
नरेंद्र नारायण यादव को बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी
उदाकिशुनगंज . आलमनगर विधानसभा के विधायक नरेंद्र नारायण यादव को पुनः बिहार विधानसभा का उपाध्यक्ष चुने जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी है. भाजपा नेता सह उकिशुनगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि नरेंद्र बाबू क्षेत्र के विकास में अनवरत तत्पर रहते हैं. उन्होंने क्षेत्र में विकास की एक लंबी लकीर खींची है. वहीं भाजपा नेता सह बिहारीगंज के पूर्व मुखिया विपिन कामती ने कहा कि नरेंद्र बाबू अपने अनुभव एवं कार्य कुशलता से पहले भी सदन की कार्यवाही को बेहतर तरीके से संचालन किए हैं और आगे भी करेंगे. भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि नरेंद्र बाबू जैसे प्रतिनिधि मिलना हम सबों के लिए गर्व की बात है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा एनडीए गठबंधन के सभी प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया है. वही उदाकिशुनगंज नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जॉनसन दास ने नरेंद्र नारायण यादव के बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित होने पर खुशी जतायी. इधर, भाजपा नेता अरविंद सिंह, जिला पार्षद अनिकेत मेहता , रोशन कुशवाहा, रंजन कुशवाहा, नीतीश कुशवाहा, बबलू ऋषिदेव ,शेखर पासवान ,राहुल मंडल, बादल पासवान आदि ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
