दस्तक देकर घर का गेट खुलवाया, खोलते ही महिला के सीने में मार दी गोली
बदमाशों ने लौआलगान पश्चिमी वार्ड नंबर आठ निवासी कैलाश सिंह की 50 वर्षीया पत्नी शान्ति देवी को गोली मारकर जख्मी किया है.
-प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने किया भागलपुर रेफर- -हेलमेट पहने बाइक से आये थे दोनों बदमाश, दूसरी गोली भी चलायी, लेकिन हो गया मिसफायर – चौसा शनिवार की देर रात्रि में एक महिला को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली लगने के बाद महिला जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. घटना चौसा प्रखंड अंतर्गत लौआलगान पश्चिमी पंचायत की है. जहां शनिवार की रात बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी हेलमेट पहना हुआ था. पहले दस्तक देकर गेट खुलवाया और गेट खोलते ही महिला को गोली दाग दी. घटना का अब तक कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और न ही परिजनों द्वारा पुलिस को कोई आवेदन ही दिया गया है. बहरहाल पुलिसिया कार्रवाई के बाद ही कोई खुलासा हो सकता है. घटना के संदर्भ में बताया गया कि बदमाशों ने लौआलगान पश्चिमी वार्ड नंबर आठ निवासी कैलाश सिंह की 50 वर्षीया पत्नी शान्ति देवी को गोली मारकर जख्मी किया है. जख्मी महिला शांति देवी की पुत्री पूजा कुमारी ने बताया कि बीती रात प्रत्येक दिन की तरह उनकी मां खाना पीना खाकर घर में सोने गयी थी. वह तीनों बहनें भी सो रही थी. तभी दरवाजा खटखटाते हुए उनकी पुत्री पूजा की आवाज आई. आवाज सुनकर उनकी मां शांति देवी दरवाजा ज्यों ही खोली कि नकाबपोश बदमाशों ने शांति देवी पर गोली चला दी. गोली लगते ही वह लुढ़ककर जमीन पर गिर गई. जब तक उनकी तीनों पुत्री उनकी मां के पास पहुंची, बदमाशों ने फिर एक गोली चला दी. दूसरी गोली मिसफायर हो गई. गोली लगने के बाद महिला को ग्रामीण एवं परिजनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डॉ निर्मल कुमार ने प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर रेफर कर दिया. डॉक्टर ने बताया घायल को एक गोली सीने में लगी है. क्रिटिकल होने कारण रेफर किया गया है. हालांकि परिजन के मुताबिक शांति देवी की स्थिति नाजुक है. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. घायल को इलाज के लिए भेजा गया है. पीड़ित पक्ष से किसी भी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
