बिजली विभाग की लापरवाही से जगह-जगह लटक रहे तार, भारी गाड़ियों की आवाजाही में परेशानी

बिजली विभाग की लापरवाही से जगह-जगह लटक रहे तार, भारी गाड़ियों की आवाजाही में परेशानी

By Kumar Ashish | November 25, 2025 7:02 PM

मधेपुरा. नगर परिषद क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली विभाग की लापरवाही दिख रही है. जगह-जगह सड़कों के ऊपर बिजली के तार नीचे लटके हुए हैं, जिससे वाहनों को गुजरने में दिक्कत होती है. मंगलवार को एक ट्रक डाक बंगला रोड से गुजरना चाह रहा था, लेकिन तार इतनी कम ऊंचाई पर लटका था कि वाहन बीच सड़क पर फंस गया. चालक व स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह तार को ऊपर उठाकर ट्रक को पार कराया गया. लोगों का कहना है कि यह समस्या केवल एक जगह की नहीं है. पूरे नगर में कई स्थानों पर तार लटके हुये हैं, लेकिन विभाग की ओर से मरम्मत या जांच की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे हर समय गंभीर हादसे का खतरा बना रहता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि बिजली विभाग की उदासीनता के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.लोगों ने विभाग और नगर प्रशासन से तत्काल लटके तारों को ठीक करने, ढीले खंभों की मरम्मत करने और इलाके में सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है