सुरसर नदी के पास बने डायवर्सन के ऊपर से बह रहा पानी

सुरसर नदी के पास बने डायवर्सन के ऊपर से बह रहा पानी

By Kumar Ashish | October 9, 2025 7:27 PM

ग्वालपाड़ा. प्रखंड मुख्यालय के सटे पीरनगर पंचायत के अमौजा गांव के वार्ड नंबर दो के पास सुरसर नदी पर पुल निर्माणाधीन है. इसके बगल में डायवर्सन बनाया गया है, लेकिन पिछले एक सप्ताह में हुई बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसके कारण अब डायवर्सन के ऊपर पानी बहने लगा है. इस मार्ग पर इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को आवागमन में समस्या हो रही है. यह सड़क पीरनगर पंचायत सहित दर्जनों गांवों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ती है. ग्रामीण इसी मार्ग से दैनिक कार्यों के लिए प्रखंड मुख्यालय व बाजार आते-जाते हैं. इसके अलावा स्कूल कॉलेजों के बच्चे भी इसी मार्ग से ग्वालपाड़ा आते हैं. खासकर स्कूल आने वाले बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या से परेशान क्षेत्र के ग्रामीण लालो मंडल, अशोक मंडल, रूदो मंडल, सुरेंद्र मंडल कहना है कि यहां पर मुख्य रूप से अमौजा के वार्ड नंबर एक और दो के हजारों ग्रामीणों का रास्ता बाधित हो चुका है. अब डायवर्सन पथ को और ऊंचा करने की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है