भादो के अंतिम रविवार व पूर्णिमा – हर हर महादेव के साथ डेढ़ लाख श्रद्धांलुओं ने किया बाबा सिंहेश्वरनाथ का जलाभिषेक

पंडाल को सावन माह के तुरंत बाद ही खोल लिया गया. जिससे भी श्रद्धालुओं को काफी समस्या हुई.

By Kumar Ashish | September 7, 2025 6:52 PM

सिंहेश्वर

बाबा नगरी सिंहेश्वर में देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना में भादो के अंतिम रविवार व पूर्णिमा को लगभग डेढ़ लाख शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. लगभग पुरे दिन श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला चलता रहा. श्रद्धालुओं का जत्था शनिवार देर रात से ही छोटे एवं बड़े गाड़ियां भर-भर कर आने लगा था. यह सिलसिला दिन भर चलता रहा. सुबह में भीड़ अधिक होने की वजह से बाबा के गर्भ गृह का पट लगभग साढ़े तीन बजे खोला गया. इसके बाद धीरे-धीरे भीड़ काफी बढ़ने लगी. बाबा का पट खुलने से पूर्व व पट खुलने के बाद बोल बम व हर हर महादेव की ध्वनि से पूरा मंदिर परिसर गुंज उठा. जिस वजह से बाबा मंदिर परिसर सहित पुरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया.

दुर- दराज व कई स्थानीय श्रद्धालु बाबा मंदिर पहुंचने के साथ ही शिवगंगा में डुबकी लगा कर पुजा करने में जुटे रहे. वहीं मंदिर अंदर व बाहरी परिसर में काफी कम संख्या में पुलिस बल होने के कारण कई बार परेशानी का सामना करना पड़ा. जबकि बाबा के गर्भ गृह में एक साथ सैकड़ों लोगों के प्रवेश करने के कारण प्राइवेट गार्ड को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. गर्भ गृह को सिर्फ प्राइवेट गार्ड के सहारें छोड़ दिया गया.

इस वजह से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एक समय ऐसा हुआ कि गर्भ गृह जाने के लिए श्रद्धालुओं को घंटों इंतज़ार करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि हर वर्ष सावन के बाद भादो माह में भी पर्याप्त पुलिस बल मंदिर में तैनात रहता था. लेकिन इस बार पुलिस बल को हटा लिया गया. वहीं श्रद्धालुओं के साथ एक और छलावा हुआ कि धूप बरसात के लिए मंदिर के बाहरी परिसर में लगाए गए पंडाल को सावन माह के तुरंत बाद ही खोल लिया गया. जिससे भी श्रद्धालुओं को काफी समस्या हुई.

– हजारों श्रद्धालु आकर्षक कांवर लेकर पहुंचे बाबा दरबार –

सिंहेश्वर

भादो मास के अंतिम रविवार व पूर्णिमा को हजारों कावरियों का जत्था 108 फिट के कांवर साथ बाबा नगरी पहुंचे एवं बाबा का जलाभिषेक किया. जानकारी देते हुये सहरसा जिले के गौलमा निवासी मुखिया गोपाल सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा आपस में चंदा कर दो माह पूर्व से ही अजगैवी नाथ से आये कारीगर व स्थानीय लोगों ने लाखों रुपया लगा कांवर का निर्माण किया. वही एक ही कांवर में शिव परिवार सहित बाबा सिंहेश्वर नाथ महादेव मंदिर, केदारनाथ मंदिर, बाबा बैद्यनाथ मंदिर, रामेश्वर महादेव मंदिर, श्री खाटु श्याम मंदिर और राम मंदिर का आकर्षण रुप दिया गया था. वही ज्योतिष सिंह, जितेंद्र भगत, चुन्नू गुप्ता, सिंटु पंडित सहित अन्य ने बताया कि कांवर यात्रा में गांव के हजारों महिला, बच्चे सहित पुरुष शामिल हुये. कांवर लेकर महादेवपुर घाट से तीन सितंबर को गांगाजल लेकर सभी श्रद्धालु पैदल बाबा सिंहेश्वर नाथ के लिये निकले एवं पुर्णिमा के दिन बाबा का जलाभिषेक किया. वही आकर्षक कांवर देखने के लिए सड़क किनारे लोगों का तांता लग गया. गोलमा निवासी गुरू प्रसाद, अनिल गुप्ता, परमानंद साह, विकाश गुप्ता, शशि गुप्ता,गोपाल सिंह प्रधानाचार्य, रोहित सिंह, दिलीप सिंह ,नवीन शंकर झा और रामधनी पोद्दार आदि मौके पर मौजूी थे.

– सिंहेश्वर में जाम से हलकान रहे राहगीर

सिंहेश्वर

बिहार के प्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान में भादो के अंतिम रविवार के दिन पूर्णिमा को जलाभिषेक के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ गया. इस बीच जाम से सिंहेश्वर बाजार कराहता रहा. सड़क जाम यहां आम बात है. लेकिन पुलिस प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद जाम से निजात मिल पाना मुश्किल साबित हो रहा है. सड़क में यत्र- तत्र लगे वाहनों के कारण जाम की स्थिति लगातार बनती रही. ऐसा नही कि सिर्फ मेन रोड की स्थिति ऐसी थी सभी जगहों की जाम के कारण भयानक बनी रही. इस दौरान कई घंटे तक सिंहेश्वर में जाम रहा. अंतिम रविवार पूर्णिमा को बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने और पूर्णिमा की खरीदारी के लिए लोगों के आने से महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पूरे दिन बाजार परिसर में लोग रेंगते नजर आ रहे थे. ज्ञात हो कि सड़क किनारे सजने वाले दुकान और ऑटो चालकों की मनमानी के कारण सिंहेश्वर आये दिन जाम से हलकान होता रहता है. वहीं शनिवार को बाबा की पूजा के लिए पहुंचे श्रद्धालु जाम के कारण परेशान नजर आ रहे थे. इससे पहले सावन की पूर्णिमा को सिंहेश्वर मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी थी. भक्त बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए दूर- दूर से आए थे. मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था. सिंहेश्वर में भादो के महीने में खासकर पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. इस साल भी भादो की पूर्णिमा पर, मंदिर में भक्तों का सैलाब देखा गया. श्रद्धालुओं ने बाबा सिंहेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया और अपनी मनोकामनाएं मांगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है