मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना है जरूरी

मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना है जरूरी

By Kumar Ashish | November 3, 2025 6:09 PM

उदाकिशुनगंज में स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के कर्मियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

उदाकिशुनगंज.

विधानसभा चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान को लेकर विभिन्न संगठनों और सरकारी विभागों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान सोमवार को स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के कर्मियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर जागरूकता अभियान चलाया.. इस अभियान के तहत अनुमंडलीय अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में दर्जनों चिकित्सक, एएनएम और आशा, स्वास्थ्य कर्मियों ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अंकित सौरभ ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर एक वोट की अहमियत है. स्वस्थ समाज के लिए जैसे दवा जरूरी है, वैसे ही मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है. हम सभी का दायित्व है कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश और प्रदेश की दिशा तय करें. बेहतर सरकार चुनने से देश और राज्य विकसित होगा. वहीं बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से सैकड़ों सेविकाओं, सहायिकाओं, महिला पर्यवेक्षिकाओं और कर्मियों ने प्रखंड मुख्यालय से जागरूकता रैली निकालकर मुख्य बाजार से होते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर तक मार्च किया. वहीं शिक्षा विभाग की ओर से भी उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोशी कॉलोनी, कन्या मध्य विद्यालय उदाकिशुनगंज और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एसबीजेएस के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने भाग लिया. रैली में मतदान हमारा अधिकार है, मजबूत लोकतंत्र की पहचान है जैसे नारों से पूरा शहर गूंज उठा. रैली में प्रमुख रूप से बीईओ निर्मला कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोसी कोलनी के प्रधानाध्यापक शेखर कुमार, खुश्बू कुमारी,कल्पना कुमारी, सुनील चौरसिया, नीतू कुमारी, मंजू कुमारी, विजय कुमार, एलएस रुकसाना बेगम, प्रीति कुमारी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्वास्थ्यकर्मी और छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है