चुनाव पाठशाला के माध्यम से मतदान की दी जानकारी

चुनाव पाठशाला के माध्यम से मतदान की दी जानकारी

By Kumar Ashish | October 31, 2025 6:05 PM

मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को जिला परियोजना प्रबंधक जीविका के मार्गदर्शन में जिले के सभी प्रखंडों में जीविका महिला संकुल स्तरीय संघों के माध्यम से व्यापक स्वीप गतिविधि का आयोजन किया. मौके पर सभी संकुल स्तरीय संघों में चुनाव पाठशाला का आयोजन किया, जिसमें उपस्थित जीविका दीदियों को कार्ड बोर्ड की सहायता से ईवीएम व वीवीपैट के माध्यम से मतदान की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें मतदान की गोपनीयता, सही तरीके से वोट डालने की विधि तथा एक जिम्मेदार मतदाता की भूमिका के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया और आगामी छह नवंबर 2025 को जिले में होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की शपथ ली. जीविका दीदियों की यह पहल जिले में मतदाता जागरूकता अभियान को नई गति प्रदान कर रही है तथा प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है