नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

By Kumar Ashish | October 22, 2025 6:27 PM

मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को प्रखंड के तिलकपुर आलमनगर उतरी तथा बरगांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया. कार्यक्रम का आयोजन जिला स्वीप कोषांग द्वारा किया गया है. नुक्कड़ नाटक दल ने प्रस्तुत नाटक में मतदान के महत्व, नैतिक मतदान, आचार संहिता का पालन एवं “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे संदेशों को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया. नाटक के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र मतदाता का मतदान करना आवश्यक है. कलाकारों ने गीत, संगीत, संवाद और हास्य-प्रसंगों के माध्यम से मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की. इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि मतदान दिवस पर सभी मतदाताओं को सुगमता एवं सुविधा प्रदान करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही हैं. साथ ही युवा, महिला एवं प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं से विशेष रूप से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और महिलाओं ने भाग लिया और नाटक का आनंद लेते हुए मतदान करने का संकल्प लिया. नुक्कड़ नाटक का आयोजन कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से किया जा रहा है. गुरुवार को पुरैनी प्रखंड के सपरदह पंचायत, चौसा प्रखंड के पैना पंचायत तथा ग्वालपाड़ा प्रखंड के रैसना पंचायत में आयोजित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है