स्वास्थ्य विभाग की पहल पर मुरलीचंदवा में निकली मतदाता जागरूकता रैली

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदाकिशुनगंज अंतर्गत मुरलीचंदवा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक सशक्त मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया.

By Kumar Ashish | October 29, 2025 5:56 PM

मधेपुरा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदाकिशुनगंज अंतर्गत मुरलीचंदवा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक सशक्त मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया. रैली में स्वास्थ्य कर्मियों व आशा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. रैली के माध्यम से ग्रामीणों को छह नवंबर 2025 को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने, अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम के दौरान “आपका वोट-आपका अधिकार, मजबूत लोकतंत्र की यही आधार” व “छह नवंबर को करें मतदान, बनाएं लोकतंत्र महान” जैसे नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा. उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने मतदाता जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है