किसान चौपाल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
किसान चौपाल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मधेपुरा. विशनपुर हाट में शनिवार को किसान चौपाल सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन आत्मा के उप परियोजना निदेशक रंजीत कुमार , कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ सुरेंद्र कुमार चौररिया , अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक (शष्य) प्रक्षेत्र, प्रखंड कृषि पदाधिकारी (प्रक्षेत्र), मधेपुरा व कुमारखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किया. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसान चौपाल कार्यक्रम के अंर्तगत तकनीकी सत्र में रबी मौसम में लगने वाले फसलों के संबंध में जानकारी दी, जिसमें उन्नत कृषि, नवीन तकनीक व फसलों में लगने वाले रोग के उपचार संबंधी चर्चा की. वहीं बीएओ ने जैविक खेती करने पर प्रकाश डाला. वहीं आत्मा के उप परियोजना निदेशक ने कहा कि मधेपुरा की जनता करे पुकार, इस्तेमाल करें अपना मतदान का अधिकार का नारा दिया गया. इस वर्ष नये मतदाता, जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो गयी है, उनको मतदान करने को प्रेरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
