ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं को लेकर किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं को लेकर किया प्रदर्शन

By Kumar Ashish | October 23, 2025 6:59 PM

नयानगर. बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इधर, उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के वार्ड पांच के लोगों ने कहा कि गांव में सड़क नहीं तो वोट नहीं व जल नहीं तो वोट नहीं के बैनर लगाकर उम्मीदवारों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा. उपमुखिया कंपनी के नेतृत्व में ग्रामीण सुखों मंडल, बीजों मंडल, छोटू कुमार, विक्रम कुमार,अमृता देवी, सोनी देवी, पिंकू देवी, पंकज कुमार, कविता देवी, सुनील मेहरा, पूनम कुमारी आदि ने गुरुवार को हाथ में रोड नहीं तो वोट नहीं और जल नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाकर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलोगों के घर से मुख्य सड़क तक आज के समय में न तो अर्थी निकल सकती है न ही डोली अतिक्रमण के कारण गलियां संकड़ी बनी हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग अनसुनी की जा रही है. इससे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है