घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता में विद्यानंद ने मारी बाजी
घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता में विद्यानंद ने मारी बाजी
पुरैनी . मुख्यालय के बीआरसी खेल मैदान में धर्मशिला फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा रविवार को घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका नेतत्व ट्रस्ट के अध्यक्ष जवाहरलाल यादव व संचालन मुखिया विनोद कांबली निषाद ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन ई नवीन कुमार निषाद व पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह ने किया. निर्णायकों की भूमिका सुशील यादव का नेतृत्व में किया गया. प्रथम पुरस्कार कुमारखंड प्रखंड के मधेली के विद्यानंद यादव को दिया गया, वहीं द्वितीय पुरस्कार रघुनाथपुर के प्रिंस यादव और तीसरा पुरस्कार लूटना के राजेंद्र सवार को दिया गया. पुरस्कार के रूप में नगद रुपये, अंग वस्त्र और ट्रॉफी प्रदान की गयी. मुख्य अतिथि ई नवीन कुमार निषाद ने कहा कि आज के समय में जब लोग मोटरसाइकिल रेस, कार रेस करा रहे हैं, तब पुरैनी का यह ऐतिहासिक मैदान अपने पारंपरिक खेलों को बचाने के लिए अद्भुत मिसाल पेश कर रहा है. इस दौरान अतिथि ने कार्यक्रम के माध्यम से पशु प्रेम के लिए लोगों को जागृत किया. प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से हजारों दर्शक पहुंचे और घोड़ा रेस का भरपूर आनंद लिया. मौके पर सचिव डॉ गौतम कुमार, सदस्य रांझना रानी, लक्ष्मी देवी, कामेश्वर राय, प्रीतम कुमार, मुख्य ट्रस्टी श्रेया यादव, सरपंच उमेश साहनी, सुशील यादव, चंदन यादव, सौरभ कुमार, साकेत कुमार राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
