सिंहेश्वर बाजार में नहीं रुकेगा कोई वाहन, बनाया यातायात प्लान
बाबा नगरी सिंहेश्वर में महापर्व छठ के अवसर पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से सजग है. इसके लिए यातायात प्लान बनाया गया है.
सिंहेश्वर. बाबा नगरी सिंहेश्वर में महापर्व छठ के अवसर पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से सजग है. इसके लिए यातायात प्लान बनाया गया है. बाजार क्षेत्र में काफी सख्ती से नियमों का पालन करते कराते हुए थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने कहा रविवार को खरना पूजा से लेकर सोमवार तक मुख्य बाजार में कोई गाड़ी नहीं ठहरेगी. सुबह सात से शाम के आठ बजे तक मुख्य बाजार में गाड़ी खड़ी करने पर वाहन चालक पर कार्रवाई करते हुआ गाड़ी जब्त की जायेगी. साथ ही साथ सामग्री वाहक वाहन को बाजार में रुकने की अनुमति नहीं दी जायेगी. दोनों तरफ से छोटी-बड़ी गाड़ियां केवल अपनी दिशा में आगे बढ़ेगी. इससे पहले थानाध्यक्ष ने सिंहेश्वर बाजार की सड़कों पर लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने की कवायद तेज कर दी है. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए विशेष दिनों वन-वे सिस्टम भी लागू किया गया है. सिंहेश्वर में सख्ती से लागू होगा ट्रैफिक नियम थानाध्यक्ष के मार्गदर्शन में सिंहेश्वर पुलिस योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. इसमें लोगों को भी जागरूक होना होगा. नियमों की अवहेलना कर बीच सड़क पर गाड़ियों को ना खड़ा करें. इधर-उधर वाहन खड़ा करने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. ओवर टेकिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. साथ ही पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने की सलाह दी गयी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि वाहन को पार्किंग स्थल स्थल पर लगाए ताकि आवागमन प्रभावित नहीं हो. ऐसा नहीं करने वाले वाहन चालक से जुर्माना वसूल किया जायेगा. सिंहेश्वर में ट्रैफिक नियम को से सख्ती से लागू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रशासन के भरोसे न रहे. आम लोगों की कहा कि सिर्फ प्रशासन के भरोसे न रहे. आम लोगों की जागरूकता ही घटना, दुर्घटना आदि पर रोक लगा सकती है. जुआ व लॉटरी खेलने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने महापर्व छठ को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. उन्होंने कहा थाना क्षेत्र में महापर्व छठ में जगह-जगह जुआ व लॉटरी खेलने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. इस त्योहार में जगह-जगह अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जायेगा. क्षेत्र में शराब माफियाओं के खिलाफ भी पुलिस अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अफवाह से बचने की जरूरत है. असामाजिक तत्व से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है. कहा है कि किसी भी प्रकार की सूचना अथवा सहायता के लिए सीधे संपर्क करें. असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मुख्य बाजार में नहीं लगेगा बस, ना ही खड़ी होगी ऑटो या टोटो थानाध्यक्ष ने कहा कि जाम की समस्या दिन में उत्पन्न ना हो इसका समाधान निकाला गया है. पर्व में बाजार में पुल के दोनों तरफ बस नहीं लगेगी और ना ही बाजार में ऑटो या टोटो खड़ी नहीं होगी. कहा कि कोई अगर सरकारी नाली पर अतिक्रमण या अवैध कब्जा कर दुकान लगाता है तो कानूनी कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
