यूवीके कॉलेज में सख्ती से संचालित हो रहा हैं स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा

भीषण ठंड को देखते हुए महाविद्यालय परिसर से बाहर अभिभावकों के लिए अलाव की व्यवस्था की गयी है.

By Kumar Ashish | December 21, 2025 6:03 PM

मधेपुरा.

यूभीके कॉलेज कडामा आलमनगर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा काफी शांतिपूर्ण तरीके से और सदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो रही है. परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक सह प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा ने जानकारी देते हुये बताया कि शनिवार को प्रथम पाली में जहां 1345 वहीं द्वितीय पाली में 1422 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. मालूम हो कि उदाकिशुनगंज के एसडीएम एवं एसडीपीओ के सहयोग से दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहे है. सभी विद्यार्थियों का मोबाइल फोन एवं बैग परीक्षा प्रारंभ होने से पहले ही लेकर सुरक्षित कमरे में रख दिया जाता है. मालूम हो कि भीषण ठंड को देखते हुए महाविद्यालय परिसर से बाहर अभिभावकों के लिए अलाव की व्यवस्था की गयी है. मालूम हो कि उक्त परीक्षा 16 दिसंबर से प्रारंभ हुई थी और यह परीक्षा चार जनवरी तक संचालित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है