शहरी व ग्रामीण इलाके जलमग्न, मुख्य सड़कों पर भर गया पानी
शहरी व ग्रामीण इलाके जलमग्न, मुख्य सड़कों पर भर गया पानी
सिंहेश्वर. सिंहेश्वर नगर पंचायत क्षेत्र व ग्रामीण इलाके में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया. शांति वन गली, वार्ड नंबर एक लहैरी टोला, दुर्गा मंदिर से रमानी टोला जाने वाली सड़क, मंदिर रोड, वार्ड नंबर 10, 11 व 12 सहित मुख्य सड़कों पर पानी भर गया. घरों में पानी घुसने से लोग परेशान हैं. बिजली गुल होने से स्थिति और भी गंभीर हो गयी है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. शुक्रवार से शुरू बारिश रविवार तक जारी रहा है. इससे शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हर सड़क, गली व मोहल्ला पानी में डूबा हुआ नजर आ रहा है. लोग घरों के भीतर भी पानी घुसने से परेशान हैं. झमाझम बारिश से बिजली की स्थिति भी काफी दयनीय हो गयी है.
मूसलाधार बारिश से लोगों में भय व दहशत का माहौल
तेज हवाओं व बादलों की गर्जना के साथ हुई इस बारिश ने लोगों में भय व दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. बिजली की कड़क व आसमान को चीरती गर्जना ने लोगों की नींद हराम कर दी. लोगों का कहना है कि उन्होंने पिछले कई सालों में इस तरह की बारिश नहीं देखी. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक की सभी सड़कें बारिश के पानी से लबालब भर गयी हैं. कई जगह तो हालात ऐसे हैं कि सड़कों पर नाव चलने जैसी स्थिति बन गयी है. इससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. लोग मजबूरी में घुटनों तक पानी से होकर गुजरने को विवश हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थिति बेहद गंभीर है. खेत-खलिहान से लेकर पक्की और कच्ची सड़कों तक हर जगह पानी फैल गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
