लोकतंत्र के प्रहरी बनें, कोशी स्नातक निर्वाचन 2026 के लिए छह तक करें पंजीकरण

लोकतंत्र के प्रहरी बनें, कोशी स्नातक निर्वाचन 2026 के लिए छह तक करें पंजीकरण

By Kumar Ashish | November 4, 2025 6:08 PM

मधेपुरा. निर्वाचन विभाग पटना के निर्देशानुसार कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 2026 की निर्वाचक सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. कोसी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने सभी पात्र स्नातक नागरिकों से अपील की है कि वे छह नवंबर 2025 तक प्रपत्र-18 भरकर नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं. अर्हता तिथि 01 नवंबर 2025 निर्धारित की गयी है. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है. आवश्यक जानकारी व सहयोग के लिए नागरिक जिला निर्वाचन कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अथवा संबंधित कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि हर पात्र स्नातक मतदाता का पंजीकरण लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है. अतः सभी स्नातक समय पर अपना नाम दर्ज कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है