सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता मार्च पदयात्रा

भारत के लौह पुरुष एवं राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का अवसर देश भर में मनाया जा रहा है.

By Kumar Ashish | November 23, 2025 6:13 PM

मधेपुरा. भारत के लौह पुरुष एवं राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का अवसर देश भर में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर 24 नवंबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर भारत जोड़ो के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन कला भवन में किया जायेगा. इस कार्यक्रम के तहत एकता मार्च पदयात्रा का आयोजन जिले के साथ पूरे राज्य में किया जायेगा. इस क्रम में जिलाधिकारी इस अभियान की भूमिका, संदेशों की आवश्यकता व जनसहभागिता के उद्देश्य के बारे में विवरण से अवगत करायेंगे. आपके सहयोग व उपस्थिति की अपेक्षा करते हैं ताकि इस ऐतिहासिक अभियान का संदेश एकता, अखंडता और राष्ट्रीय विकास दूर-दूर तक पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है