यूनिटी मार्च राष्ट्रीय चेतना व एकता को जगाने का है अभियान- डीएम
यूनिटी मार्च राष्ट्रीय चेतना व एकता को जगाने का है अभियान- डीएम
मधेपुरा.
मधेपुरा में मेरा भारत युवा कार्यक्रम के तहत खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर सोमवार को यूनिटी मार्च का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की. यूनिटी मार्च में बड़ी संख्या में लड़के और लड़कियां तिरंगा झंडा हाथों में लिए शामिल हुए. मार्च के दौरान युवाओं में उत्साह व देशभक्ति देखने को मिली. शहर की सड़कों पर युवा जोश, राष्ट्रीय चेतना और एकता का अनोखा संगम दिखा. उद्घाटन के बाद डीएम तरनजोत सिंह ने कहा कि यूनिटी मार्च सिर्फ एक पदयात्रा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चेतना और एकता को जगाने का अभियान है. युवा पीढ़ी देश की ताकत है और ऐसे कार्यक्रम भारत को मजबूत बनाते है.मार्च के दौरान शहर में देशभक्ति के नारों की गूंज सुनाई दी. युवाओं ने “एक भारत–श्रेष्ठ भारत”, “आत्मनिर्भर भारत”, “सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे”, “भारत माता की जय”, जैसे जोशीले नारे लगाए, जिससे माहौल पूरी तरह राष्ट्रभक्ति से भर उठा.
यह यूनिटी मार्च कला भवन से निकला और शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. यात्रा के दौरान लोगों ने भी सड़क किनारे खड़े होकर युवाओं का हौसला बढ़ाया. मार्च के साथ जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता की सराहना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
