एक सप्ताह के अंदर सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा होगी शुरू
एक सप्ताह के अंदर सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा होगी शुरू
मधेपुरा . सदर अस्पताल में तीन साल से बंद अल्ट्रासाउंड सेवा अब नवनिर्मित सदर अस्पताल भवन में फिर से शुरू होगी. इसके लिए आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा की जा रही है. वहीं अनुमंडलीय अस्पताल उदाकिशुनगंज में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू होगी. उपरोक्त बातें उप विकास आयुक्त ने स्वास्थ्य विभागीय मासिक समीक्षा बैठक में कही. उन्होंने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को एक सप्ताह के अंदर अल्ट्रासाउंड की सेवा प्रारंभ करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने अनुमंडलीय अस्पताल उदाकिशुनगंज के उपाधीक्षक को विभाग को अधियचना भेजकर यथा शीघ्र अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू करने का निर्देश दिया. वहीं संस्थागत प्रसव की समीक्षा के क्रम में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक के माध्यम से आशावार समीक्षा करते हुए संस्थागत प्रसव में अपेक्षित उपलब्धि प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया. वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल उदाकिशुनगंज के उपाधीक्षक व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को ससमय चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित कर अधिक से अधिक ओपीडी करवाने का निर्देश दिया. 20 सितंबर तक सभी आशा के रिक्त पदों पर आशा चयन प्रकिया करें पूर्ण सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को एक सप्ताह के अंदर गर्भवती माता व बच्चों के सभी लंबित इंट्री को आरसीएच पॉर्टल पर अपलोड कराएं. डीडीसी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आशा व एएनएम के माध्यम से सर्वे व ड्यूलिस्ट अद्यतन करवाकर माह सितंबर 2025 तक शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को 20 सितंबर 2025 तक सभी आशा के रिक्त पदों पर आशा चयन प्रकिया पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
