यूजीसी नेट परीक्षा:ऑनलाइन अप्लाई सात नवंबर तक
यूजीसी नेट परीक्षा:ऑनलाइन अप्लाई सात नवंबर तक
मधेपुरा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर-2025 सेशन के लिए बदलाव किया गया है. इस नये बदलाव से अधिक स्टूडेंट्स को परीक्षा क्वालीफाई करने का अवसर मिलेगा. अब तक स्टूडेंट्स की ओर से जूनियर रिसर्च फैलोशिप(जेआरएफ), असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए नेट व पीएचडी एडमिशन में से किसी एक ऑप्शन के चयन करने पर तीनों ही विकल्प स्वत: चयनित हो जाते थे, लेकिन अब एनटीए ने स्टूडेंट्स को विकल्प दिया है कि अगर कोई स्टूडेंट् पहले ही नेट क्लियर कर चुका है, तो वह सिर्फ पीएचडी एडमिशन का विकल्प ही भर पायेगा. वहीं जिस स्टूडेंट् का जेआरएफ पिछले दो साल में क्लियर हो गया है, वह नेट ओर पीएचडी का विकल्प ही भर सकता है. दरअसल जेआरएफ की वैधता तीन साल और नेट की पात्रता आजीवन रहती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से इस बार भी 85 विषयों में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) आयोजित की जायेगी. एनटीए ने दिसंबर-2025 सेशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कैंडिडेट्स सात नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं कैंडिडेट्स को 10 से 12 नवंबर के बीच अपने आवेदन पत्र में संशोधन का अवसर भी प्रदान किया जायेगा. यह परीक्षा पूर्णतः कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. ज्ञात हो कि यूजीसी नेट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है, इससे कैंडिडेट्स को उत्तर देने में सहज महसूस होता है. यह परीक्षा वर्ष में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित होती है. वे कैंडिडेट्स जो मानविकी (भाषाओं सहित), सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य, प्रबंधन, कंप्यूटर विज्ञान व अनुप्रयोग, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान आदि विषयों में किसी यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत अंक (बिना ग्रेस मार्क के) प्राप्त कर चुके हैं, आवेदन के पात्र है. वही ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी या ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए यह न्यूनतम योग्यता 50 प्रतिशत अंक निर्धारित है. आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 1150 रुपये तथा ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (एनसीएल) के लिए 600 रुपए व एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ट्रांसजेंडर के लिए 325 रुपए निर्धारित है. अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स भी कर सकते हैं आवेदन वे स्टूडेंट्स जो मास्टर डिग्री(पीजी) के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में हैं या जिनका परिणाम अभी प्रतीक्षित है, वे भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि उन्हें पात्रता की पुष्टि के लिए अपनी परीक्षा परिणाम की घोषणा के दो वर्ष के भीतर 55 प्रतिशत (या आरक्षित वर्ग में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. इसके साथ ही जो कैंडिडेट्स चार वर्षीय स्नातक (यूजी) कार्यक्रम या 8 सेमेस्टर कोर्स के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी दिसंबर 2025 की परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे. यह व्यवस्था नई शिक्षा नीति के अनुरूप है. 300 अंकों के दो पेपर होंगे,निगेटिव मार्किंग नहीं यूजीसी नेट परीक्षा के तहत कैंडिडेट्स को दो पेपर देने होंगे. 100 अंकों के पेपर एक की परीक्षा में सामान्य विषयों पर आधारित 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. एक घंटे की अवधि में कैंडिडेट्स को पेपर हल करना होगा. दो सौ अंकों के पेपर दो में विषय-विशिष्ट से संबंधित एक सौ प्रश्न कैंडिडेट्स को दो घंटे की अवधि में हल करने होंगे. पेपर एक में शिक्षण योग्यता, अनुसंधान योग्यता, तार्किक व गणितीय तर्क, संचार, डेटा व्याख्या, आईसीटी, पर्यावरण, उच्च शिक्षा प्रणाली आदि 10 मुख्य विषय शामिल हैं. पेपर 2 पूरी तरह उस विषय से संबंधित होता है जिसमें अभ्यर्थी ने स्नातकोत्तर(पीजी) किया है. 31 दिसंबर से सात जनवरी के बीच होगा परीक्षा जेआरएफ सहित विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ाने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता निर्धारण निर्धारण के लिए यूजीसी की दिसंबर सेशन की नेट परीक्षा 31 दिसंबर से सात जनवरी के बीच ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी. कैंडिडेट्स को एग्जाम सेन्टर की जानकारी परीक्षा की डेट से 10 दिन पहले दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
