वायरल फोटो के आधार पर अवैध हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार

शंकरपुर पुलिस ने वायरल फोटो के आधार पर दो युवकों को अवैध हथियार के साथ गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर दो युवकों का हथियार के साथ फोटो वायरल हो रहा था.

By Kumar Ashish | November 2, 2025 9:56 PM

शंकरपुर. शंकरपुर पुलिस ने वायरल फोटो के आधार पर दो युवकों को अवैध हथियार के साथ गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर दो युवकों का हथियार के साथ फोटो वायरल हो रहा था. उक्त मामले का सत्यापन किया गया. इसके बाद जानकारी मिली कि दोनों युवक कोल्हुआ वार्ड पांच निवासी विजेन्द्र मेहता के पुत्र रंजीत कुमार व अर्जुन मेहता के पुत्र अनिल कुमार है. दोनों को सूचना उपरांत शनिवार की रात सीएपीएफ जवान के जवान के साथ अनिल कुमार के घर पर छापेमारी की गयी. दोनों युवक इसी घर पर मिला. इसके बाद दोनों युवक पुलिस को देखते ही हथियार को झाड़ी में फेंक दिया. पुलिस के द्वारा हथियार के बारे में गहनता से पूछताछ की गयी तब युवकों के द्वारा बताये गये स्थल झाड़ी से हथियार बरामद किया गया. थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि अनिल कुमार आपराधिक प्रवृति के युवक है. जो पूर्व में भी कई संगीन घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस उनके पिछले रिकॉर्ड को खंगाल रही है. प्राथमिकी दर्ज कर दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है और अवैध हथियार को जांच के लिए भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है