बैटरी रिक्शा चोरी मामले में दो युवक रिक्शा के साथ गिरफ्तार
थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखासन से एक बैटरी रिक्शा चोरी हो गयी. उक्त मामले में दो युवक को चोरी हुई बैटरी रिक्शा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
सिंहेश्वर.
थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखासन से एक बैटरी रिक्शा चोरी हो गयी. उक्त मामले में दो युवक को चोरी हुई बैटरी रिक्शा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सुखासन वार्ड संख्या तीन निवासी जितेंद्र कुमार ने थाना में आवेदन देते हुए बताया था कि वह अपना बिना निबंधन के बैटरी रिक्शा को लेकर सुखासन परवाने नदी छठ घाट गये थे. रिक्शा लगाकर घाट चले गये. जब वापस आये तो देखा कि बैटरी रिक्शा लगाए गए स्थल पर नहीं था. काफी खोजबीन करने पर पता चला कि सुखसान वार्ड संख्या 12 निवासी मो असद बैटरी रिक्शा चलाकर ले जा रहा था, जबकि रिक्शा पर सुखासन वार्ड संख्या 12 निवासी मो हाशिम और सुखासन राय टोला निवासी आशीष कुमार बैठा था. उक्त मामले में कांड के अनुसंधान अधिकारी मृत्युंजय कुमार ने आवेदन के आधार पर दो युवक मो हाशिम और मो असद को रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
