महिला के गले से सोने की चकती छीनने वाले दो युवक गिरफ्तार
घैलाढ़ बाजार में हुई छीना-झपटी की घटना पर पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार की संध्या घैलाढ़ बाजार में जीवछपुर निवासी गुंजन देवी, पति विजय कुमार के गले से दो युवकों ने सोने की चकती छीन ली थी.
घैलाढ़. घैलाढ़ बाजार में हुई छीना-झपटी की घटना पर पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार की संध्या घैलाढ़ बाजार में जीवछपुर निवासी गुंजन देवी, पति विजय कुमार के गले से दो युवकों ने सोने की चकती छीन ली थी. घटना के बाद महिला ने तत्काल घैलाढ़ ओपी को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी ज्योतिष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में दोनों युवकों को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रौशन कुमार पिता शंकर ऋषिदेव व वीरेन कुमार पिता कुंदन ऋषिदेव दोनों निवासी घैलाढ़ के रूप में की गयी है. पुलिस ने उनके पास से छिनी गयी सोने की चकती बरामद कर ली. दोनों को ओपी लाकर पूछताछ के बाद विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
