संसद भवन, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के लिए दो विद्यार्थियों का चयन
बीएनएमयू के दो विद्यार्थी आगामी 11 नवंबर को संसद भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेंगे.
मधेपुरा. बीएनएमयू के दो विद्यार्थी आगामी 11 नवंबर को संसद भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेंगे. इनमें बीएस एस कॉलेज, सुपौल के सूरज कुमार व आरएम कॉलेज की गुरप्रीत कौर के नाम शामिल हैं. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि यह कार्यक्रम संसदीय लोकतंत्र अनुसंधान व प्रशिक्षण संस्थान (पीआरआघडीई), लोक सभा सचिवालय के तत्वावधान में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होगा. इसका उद्देश्य राष्ट्रीय नेताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए संसद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है. उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो बीएस झा के निदेशानुसार विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों का उनकी उपलब्धियों और मौलाना आजाद के जीवन एवं योगदान से संबंधित उनकी जानकारी के आधार पर किया गया है. आमंत्रित छात्रों के यात्रा, आवास और भोजन सहित सभी खर्च पीआरआईडीई, लोक सभा सचिवालय द्वारा वहन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
