86 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
86 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
आलमनगर .पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 86 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि तस्कर शराब लेकर जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी कमलेश कुमार राम पुलिस बल के साथ पहुंचा तो एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति बेग व झोला लेकर आ रहा था. पुलिस को देखते ही भागने लगा. जिसे खदेड़ कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया. पकड़ाये व्यक्ति रवि कुमार पिता प्रमोद सिंह गनियारी निवासी बताया. वहीं भागने वाला व्यक्ति अभिषेक कुमार पिता विनोद मंडल आलमनगर बताया. वहीं 76 लीटर देसी शराब बरामद किया. वहीं भागीपुर में वार्ड चार में शराब बेचने की सूचना पर जब ईश्वरदेव राम के घर पहुंचा तो पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा. जिसे पकड़ लिया, वहीं 10 लीटर देसी शराब बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
