अलग-अलग जगहों से दो तस्कर गिरफ्तार

अलग-अलग जगहों से दो तस्कर गिरफ्तार

By Kumar Ashish | October 10, 2025 7:37 PM

शंकरपुर . पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमाारी कर दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं 104 लीटर देसी शराब बरामद किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया मोरकाही वार्ड नंबर 10 स्थित अनिल सरदार के घर के पास जैसे ही टीम पहुंची. पुलिस वाहन को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा. छापेमारी टीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पता चला कि वह व्यक्ति शराब का तस्करी करता है. जब उसके घर की तलाशी ली गयी तो पीछे बनी झोपड़ी से 82 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. वहीं शंकरपुर बाजार के वार्ड 13 में अखिलेश कुमार के घर 22 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है