बेलो गांव में दो घर जले, हजारों की क्षति
बेलो गांव में दो घर जले
मुरलीगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलो गांव में गुरुवार की रात बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे दो घर जल गये. इससे लाखों की क्षति हो गयी. पीड़िता चंदन देवी, पति बबलू यादव के घर में आग लगने से एक गाय व छह बकरियां की झुलसने से मौत हो गयी. वहीं घर में रखा दो क्विंटल गेहूं, 20 क्विंटल धान, 31 हजार रुपये नकद, कपड़े, बर्तन व अन्य घरेलू सामान जल गया. वहीं पड़ोसी प्रीति देवी पति सिंटू यादव का घर जल गया. घर में रखा एक क्विंटल गेहूं, 12 क्विंटल धान, 22 हजार रुपये नकद और फर्नीचर समेत अन्य सामान जल गया. घटना की जानकारी मुखिया दयानंद कुमार यादव ने अंचलाधिकारी कुंदन कुमार को दी. सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी सदल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें प्लास्टिक दिया. साथ ही आपदा राहत सहायता के तहत प्रत्येक परिवार को 12-12 हजार रुपये का चेक दिया. मुखिया दयानंद कुमार यादव ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं दुकानदारों को तत्काल राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि पीड़ित परिवारों को भोजन संबंधी कठिनाई न हो. दोनों परिवारों ने मुरलीगंज थानाध्यक्ष से सनहा दर्ज करने का अनुरोध किया है, ताकि उन्हें आगे सरकारी सहायता प्राप्त हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
