बीएनएमवी कॉलेज साहुगढ़ में दो दिवसीय सेमिनार 28 व 29 को
बीएनएमवी कॉलेज साहुगढ़ में दो दिवसीय सेमिनार 28 व 29 को
मधेपुरा. बीएनएमवी कॉलेज साहुगढ़ आदिवासी गौरव दिवस व भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 28 व 29 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा. सेमिनार का मुख्य विषय है-“भारत के स्वतंत्रता संग्राम, जैव विविधता संरक्षण व स्वदेशी पारंपरिक ज्ञान में आदिवासियों का योगदान. कॉलेज के प्राचार्य सह आयोजन समिति अध्यक्ष प्रो संजीव कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में कई देशों के शीर्ष शोधकर्ता, शिक्षाविद और विषय-विशेषज्ञ शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक और प्रभावी बनाने के लिए कॉलेज प्रशासन बहु-स्तरीय तैयारियों में जुटा है. प्रो कुमार ने बताया कि इस आयोजन की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस विजन से मिली है.इसमें आदिवासी समाज के योगदान, इतिहास व पारंपरिक ज्ञान को वैश्विक मंच पर स्थापित करने पर जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा की जयंती पर होने वाला यह आयोजन सिर्फ एक शैक्षणिक सेमिनार नहीं, बल्कि आदिवासी अस्मिता, विरासत और संघर्ष गाथा को दुनिया के सामने रखने का एक सशक्त प्रयास है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
